मोहम्मदी मस्जिद के समीप वर्षों पुराने बन्द पड़े मन्दिर के खुलने से प्रशासन अलर्ट

आशीष पचौरी
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र के पुराना रसूलपुर गली नम्बर 8 में 60 साल पुराना शिवजी का मंदिर खुलने को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। सोमवार को एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों की बैठक कर भाईचारा कायम रखने की अपील की गई।
मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र पुराना रसूलपुर में हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों को एक शिव मंदिर मिला था। इसका ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। मंदिर के अंदर हनुमानजी की खंडित प्रतिमा मिली थी जबकि मंदिर के अंदर काफी गंदगी मिली थी। उन्होंने मंदिर की साफ सफाई करने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था।
इस दौरान किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया था। मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गया था। सोमवार को किसी भी अनहोनी की आशंका को लेकर एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद और सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में थाना रसूलपुर पर हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों की संयुक्त बैठक की गई।
थाना रामगढ इलाके के मोहम्मदी मस्जिद 60 फुटा रोड के समीप बर्षो पुराने बन्द पड़े मंदिर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया। मुस्लिम इलाके में 50 सालों से अधिक समय से बन्द पड़े मंदिर की साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये मंदिर 50 साल से बन्द पड़ा है।
मंदिर की जमीन ठाकुरदास नाम के व्यक्ति के नाम है। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि मंदिर में पूजा पाठ हो इसमें हम सभी की सहमति है। एसपी सिटी ने कहा कि देवी-देवताओं के मंदिर से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। फिरोजाबाद में शुरू से ही हिंदू मुस्लिम भाईचारा बना रहा है।
आगे भी यह इसी तरह बना रहेगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी से करेंगे। किसी भी दशा में शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। मंदिर को लेकर किसी को कोई आपत्ति नहीं है। इस मौके पर इंस्पेक्टर अनुज कुमार भी उपस्थित रहे।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here