बाइक को बचाने में ऑटो पलटा, वृद्ध की हुई मौत

अश्वनी सैनी
उन्नाव। बीघापुर थाना क्षेत्र के जंगली खेड़ा गांव स्थित नहर के पास रविवार दोपहर बाइक सवार को बचाने में तेज रफ्तार ऑटो पलट गया। हादसे में उसके नीचे दबकर वृद्ध जख्मी हो गया।
पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। इमरजेंसी वार्ड में देर रात इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। उधर, पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के सैय्यद अब्बासपुर गांव के रहने वाले वृद्ध रमेश चंद्र पुत्र स्व लक्ष्मी नारायण घर के बाहर गुमटी रख कर पान मसाला आदि बिक्री कर परिवार का भरण पोषण करते थे। बेटे कुलदीप ने बताया कि बिहार थाना क्षेत्र के भगवंत नगर गांव में बुआ सीता पत्नी अशोक गुप्ता रहती है।
28 दिसम्बर को फूफा अशोक की मौत हो गई थी। जिसके चलते पिता रमेश दसवां का सामान लेकर रविवार दोपहर सीएनजी ऑटो से उनके घर जा रहे थे। बाइक सवार को बचाने में ऑटो पलटने से उसके नीचे दबकर वह जख्मी हो गए थे।
हादसे की जानकारी होने पर घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल की इमर्जेंसी में भर्ती कराया। उसके बाद परिजनों को हादसे की सूचना दी। बेटा कुलदीप व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां रविवार देर रात इलाज दौरान वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मौत को लेकर पत्नी शांती देवी दो विवाहित बेटियां सुनीता व अनीता तथा बेटों में प्रदीप, कुलदीप व सतीश रो-रोकर बेहाल होते रहे। सोमवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। बीघापुर इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here