आदित्य बरनवाल के नेतृत्व में केन्द्रीय क्रान्तिकारी पत्रकार परिषद की हुई बैठक

  • नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया स्वागत

जगदीशपुर, अमेठी। जुझारू एवं संघर्षशील केंद्रीय प्रमुख संपादक अनिल दुबे आजाद के निर्देश पर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की बैठक हुई जिसमें जिला कार्यकारिणी व ब्लाक स्तर के विभिन्न पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया जिसका उपस्थित पत्रकारों ने जोरदार स्वागत किया।
जगदीशपुर स्थित निरीक्षण भवन डाक बंगला पर आयोजित परिषद की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी दिवाकरमणि त्रिपाठी ने किया जिन्होंने कहा कि पत्रकार एक समाज का प्रहरी होता है जो शासन की खबर जनता तक तथा जनता की आवाज शासन तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। वचन देता हूं कि संगठन के पत्रकारों की मदद के लिए हर मोड पर खडा रहूंगा। बशर्ते सभी साथी अपने पद की गरिमा व अपने कर्त्तव्यों के प्रति जिम्मेदार होकर अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का भरपूर निर्वहन करते रहे।
इसी क्रम में जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमे आदित्य बरनवाल को जिलाध्यक्ष, आनंद शुक्ला उपाध्यक्ष, अखिलेश शुक्ला महासचिव, विनोद सिंह कोषाध्यक्ष, राम धीरज यादव संगठन मंत्री, दीपक पाठक मीडिया सह प्रभारी, अमित बाजपेई सचिव, राम प्रकाश यादव संरक्षक, रविनाथ दीक्षित मीडिया प्रभारी, अनूप तिवारी व सर्वेश त्रिपाठी को कार्यकारिणी सदस्य का पदभार तथा एसबी सिंह को जगदीशपुर ब्लाक अध्यक्ष व रामधनी शुक्ला को बाजार शुकुल ब्लाक अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया।
जनपद भर के कोने-कोने से उपस्थित बैठक में सभी पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त करते हुये संकल्प लिया कि हम सबके अगुआ श्री आजाद के दिशा निर्देश में संगठन निरंतर संघर्षील रहेगा और अपने किसी भी पत्रकार साथी के अपमान का बदला अत्यंत आक्रामक होकर के लेने का प्रयास करेगा, अन्यथा शासन प्रशासन को बिल्कुल जागरूक रहकर पत्रकारों का सहयोग करते रहने के लिए वचनबद्ध होना पड़ेगा। इस अवसर पर जावेद खान, देवेंद्र शुक्ला, राशिद, अरविंद कौशल, दयाराम सरोज सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here