गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। जिले में फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति को देखते हुए जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा जनपद के सभी जन सुविधा केंद्रों को प्रातः 5 बजे से अपरान्ह 12 बजे एवं सायं 5 से रात्रि 12 बजे तक खोलते हुए फार्मर रजिस्ट्री करने हेतु निर्देशित किया गया है। यह जानकारी उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार द्वारा दी गई है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में सहयोग हेतु सम्बंधित उप जिलाधिकारी के स्तर से प्रत्येक गांव के जनसुविधा केन्द्रों हेतु कृषि विभाग, राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों वा पंचायत सहायक को नामित किया गया है जो जन सुविधा केन्द्रों पर किसानों को लाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जन सुविधा केन्द्र द्वारा प्रतिदिन कम से कम 30 फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से किया जाना है। कार्य में शिथिलता बरतने वाले जन सुविधा केंद्रों एवं कार्मिकों के विरुद्ध जिलाधिकारी के स्तर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उप कृषि निदेशक ने सभी किसानों को सूचित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया गया है जो भारत सरकार से उपलब्ध कराए गए ऐप एवं वेब लिंक के माध्यम से जन सेवा केन्द्र, सेल्फ मोड, कैम्प मोड एवं सहायक मोड से की जा रही है।
फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किसान स्वयं से भारत सरकार से उपलब्ध कराए गए वेबलिंक के माध्यम से भी अपनी आईडी बनाकर कर सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त किसानों को तभी प्राप्त होगी जब उनकी फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण हो जायेगा।