जौनपुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में महिला थाना पुलिस टीम द्वारा पति—पत्नी के विवाद से संबंधित होने पर पति एवं पत्नि से संपर्क करके उन्हें एवं उनके परिवार को महिला थाना पर बुलाकर कांउंसिलिंग की गई।
दोनों पति–पत्नी द्वारा भविष्य में आपसी मतभेद विवाद न करने तथा पति-पत्नी के कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी तथा दोनों लोग अपने आपसी मतभेद/विवाद को भुलकर साथ रहने को तैयार हो गये। दोनों में आपसी सुलह होने पर पति-पत्नी के मध्य सामंजस्य बैठाकर एवं पारिवारिक कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी तथा उनके परिवार के साथ राजी-खुशी भेजे दिया गया।