एनएचआई विभाग ने चुपके से खोद डाली ग्रामसभा की भूमि

  • प्रधान प्रतिनिधि ने धरने पर बैठने की दी चेतावनी

सचिन चौरसिया
ऊंचाहार, रायबरेली। ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पट्टी रहस कैथवल प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय ने जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि पट्टी रहस कैथवल के विभिन्न पुरवों में लगभग 80 से 100 बीघे बंजर जमीन की अवैध खुदाई बाईपास और गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में लगी कंपनी के ठेकेदारों द्वारा की जा रही है।
इसके साथ ही ओवरलोड और बिना नंबर के डंपरों द्वारा ग्राम सभा की कई सड़कों और रास्तों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। अनुज उपाध्याय ने चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकरण की पूर्ण रूप से जांच नहीं होती है, तो वह भूमि प्रबंधन समिति पट्टी रहस कैथवल के सदस्य के रूप में, ग्राम हित को देखते हुए राजस्व हानि को रोकने के लिए 11 जनवरी से वैधानिक रूप से धरने पर बैठेंगे।
यह मामला न केवल अवैध खुदाई और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने का है, बल्कि यह ग्राम सभा की जमीन और संपत्ति की सुरक्षा का भी है। भूमि प्रबंधन समिति की भूमिका ग्राम सभा की जमीन और संपत्ति की देखभाल और सुरक्षा करना है।
इस मामले में अनुज उपाध्याय की चेतावनी और धरने की घोषणा ग्राम सभा के हितों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह मामला न केवल स्थानीय प्रशासन के लिए, बल्कि राज्य सरकार के लिए भी एक चुनौती है जो ग्रामसभा की जमीन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here