-
ग्राहकों की सुविधाओं एवं अपेक्षाओं पर खरा उतरने का लिया गया संकल्प
रूपा गोयल
बांदा। देश के पहले हिंदी भाषा में कार्य करने वाले बैंक के रूप में यूको बैंक का नाम प्रथम है। देश मे जब अंग्रेजों का शासन था तब 1942 में भारत छोडो आंदोलन के बाद एक भारतीय बैंक की परिकल्पना की गयी थी। इसकी स्थापना 1943 में कलकत्ता में हुई थी। वर्तमान में यूको बैंक की देश भर में 3230 से अधिक शाखाएं हैं जो देश के साथ विदेशों मे इस बैंक की कई शाखाएं हैं।
बांदा में इसकी शाखा की स्थापना 2012 में खोली गयी थी। आवास विकास में आज वर्तमान में इस बैंक का व्यवसाय लगभग 37 करोड से अधिक है और कई तरह की योजनाओं से स्थानीय निवासी लाभान्वित हो रहे हैं। इस बैंक की प्रमुख योजनाओं में होम लोन है जिसमें 8.3 प्रतिशत ब्याज है। वहीं कार लोन मे भी 8.45 प्रतिशत लोन है जबकि महिलाओं के लिये भी कई आकर्षक योजनायें बैंक द्वारा प्रमुखता से संचालित हो रही है। यूको बैंक की आवास विकास शाखा के शाखा प्रबंधक योगेश बरसैंया ने आते ही बैंक के पुराने ग्राहकों के साथ कई नये ग्राहकों को भी बैंक के साथ जोडा और बैंक के व्यवसाय को जबरदस्त तरीके से बढाया। उनके साथ सहयोगी के रूप में सहायक शाखा प्रबंधक पंकज सिंह ने भी लगातार बैंक की प्रगति में साथ दिया।
स्थापना दिवस पर शाखा प्रबंधक योगेश कुमार ने बैंक के लगभग आधा सैकडों ग्राहकों के साथ मिलकर केक काटा और बैंक का स्थापना दिवस मनाया। एक सादे समारोह में बैंक के सभी कर्मचारी और ग्राहक भी इस अवसर पर बैंक के साथ रहे। योगेश कुमार ने आये ग्राहकों को बैंक की कई योजनाओं की जानकारी देते हुये बैंक द्वारा निरन्तर प्रगति का वादा किया। कार्यक्रम में डा. आरपी गुप्ता, नमिष, संदीप, राजेश पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।