जिला अस्पताल गेट पर एकजुट हुए मेडिकल कॉलेज के वार्ड बॉय

  • बोले— दो माह से नहीं मिला वेतन, आखिरकार कहां से हो रहा है कटौती घोटाला

आशीष पचौरी
फिरोजाबाद। जनपद के मेडिकल कॉलेज के वार्ड बॉय सोमवार की सुबह करीब नौ बजे वेतन ना मिलने से परेशान होकर जिला अस्पताल गेट पर एकत्रित हो गए।
मेडिकल कॉलेज के वार्ड बॉय स्टॉफ के लोगों ने वेतन ना मिलने से नाराजगी व्यक्त करते हुए मीडियाकर्मियों को अपनी परेशानी से अवगत कराया। इस दौरान वार्ड बॉय शिवम ने बताया कि दो माह नवम्बर और दिसम्बर की सैलरी अभी तक नहीं आयी और पांच वर्षों से वेतन में वृद्धि नहीं हुई। जबकि 2022 में वेतन विद सर्विस चार्जेज दस हजार चार सौ सतत्तर रुपए थी। फिर भी कटकर आठ हजार छह सौ मिलने चाहिये।
लेकिन एकाउंट में हम लोगों को वह भी नहीं मिल रहा। हमारा पीएफ, ईएसआई आठ हजार में से ही काटकर सात हजार पांच सौ दे रहे हैं। 2019 से ये घोटाला कहां से चल रहा है हम लोगों का इसका जबाव चाहिये। लगभग 115 से 120 वार्ड बॉय संग ऐसा हो रहा है।
वार्ड बॉय को कहना है कि उनकी मांगो पर अधिकारियों द्वारा विचार नहीं किया जा रहा है। इसलिए इन्हीं सब मांगों को लेकर हम सभी यहां एकजुट हुये है। वार्ड बॉय स्टाफ के लोगों ने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हड़ताल कर हम धरना प्रदर्शन करेंगे।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here