जौनपुर को हराकर आजमगढ़ ने जीता खिताब

  • आईपीएल स्तर क्रिकेटर कामरान खान बने मैन आफ द सीरीज

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भरौली गांव में अल हयात क्रिकेट क्लब भरौली द्वारा तीसरे आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार की देर शाम नोमान एंड कंपनी आजमगढ़ और शिव इलेवन जौनपुर के बीच खेला गया।
इसके पहले मैच का उद्घाटन अब्दुल्लाह शेख और सपा नेता जीशान शेख ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया जिसके बाद जौनपुर ने टॉस जीत करके पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जहां निर्धारित 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाकर आजमगढ़ को 88 रनों का लक्ष्य दिया। पीछा करने उतरी आजमगढ़ की टीम ने 5.1 ओवर में ही 6 विकेट से मैच जीत खिताब पर कब्जा जमा लिया।
गौरतलब रहे कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें राजस्थान रॉयल्स के पूर्व क्रिकेटर कामरान खान समेत देश के अलग—अलग हिस्सों से खिलाड़ियों ने शिरकत किया। 5 दिनों तक चली प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार की शाम खेला गया जिसमें आजमगढ़ की टीम ने जीत हासिल की। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज राजस्थान रॉयल्स के पूर्व क्रिकेटर कामरान को मिला।
विजेता टीम को डेढ़ लाख रूपए का चेक एवं उप विजेता जौनपुर को 1 लाख रुपए का चेक दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज के रूप में टीवीएस स्पोर्ट बाइक दी गई।
इस अवसर पर इश्तियाक प्रधान, समाजसेवी गुफरान अहमद, समाजसेवी आसिफ आरएन, मुन्ना गद्दोपुर, फरहान शेख, सहीम अख्तर, दबीरुल हसन, इस्लाहुद्दीन, साकिब समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here