गौवंशों की समुचित व्यवस्था करवाने की मांग

  • विश्व हिन्दू महासंघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

रूपा गोयल
बबेरू, बांदा। प्रदेश सरकार द्वारा गौआश्रय केन्द्रो में गौवंश के संरक्षण, भीषण ठण्ड से बचाव, पौष्टिक चारा, भूसा हेतु प्रतिमाह भारी धनराशि खर्च किये जाने के बाद भी जनपद बांदा के विकासखंड बबेरू के खंड विकास अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार बबेरू द्वारा गैर जिम्मेदारी से गौवंशों की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी है। समय रहते गोवंशों का उपचार शीघ्र न किए जाने से गोवंश दम तोड़ रहे हैं। मृत गोवंशों को सड़कों के किनारे फेंककर वातावरण प्रदूषित किया जा रहा है।
विश्व हिन्दू गौ रक्षा समिति बांदा के तहसील अध्यक्ष प्रभंजन कुमार द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बबेरू ब्लाक के थरथुआ ग्राम के समीप सड़क किनारे 10 गौवंशों को मृत पाया गया जिनका अंतिम संस्कार भी नहीं कराए जाने पर दूरभाष के द्वारा बबेरू खंड विकास अधिकारी सहित बबेरू पशु चिकित्सा अधिकारी को जानकारी दी गई फिर भी मृत गोवंशों का अंतिम संस्कार ना करके भारी उदासीनता बरती गई।
वहीं विश्व हिंदू गौ रक्षा समिति के शत्रुघ्न सिंह ने बबेरू ग्रामीण में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया तो वहां सात गोवंश बीमार अवस्था में गौशाला में तड़प रहे थे जिनका इलाज उपलब्ध कराने हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी को फेरन नाम के केयर टेकर द्वारा जानकारी देने के बाद भी गोवंशों का इलाज नहीं किया गया।
पशु चिकित्सक ने केयर टेकर फेरन को बबेरू अस्पताल आकर दवा ले जाने को कहा गया। डॉ. ने गौशाला आकर गौवंशों का इलाज नहीं किया जिससे सभी सात गोवंशों की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जी से ऐसे लापरवाह बबेरू के पशु चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार का अन्यत्र स्थानांतरण करने के साथ बबेरू ब्लाक क्षेत्र की गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों की समुचित व्यवस्था करने के जिम्मेदार अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी बबेरू को कड़े निर्देश देने की गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियो ने मांग की है ताकि गोवंशों की रक्षा हो सके।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here