रूपा गोयल
अतर्रा, बांदा। ग्राम पंचायत बसरेही में पंचायत सभागार में निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम ठंड से जूझ रहे गरीब और असहाय ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ओममणि वर्मा और विशिष्ट अतिथि एसडीएम राहुल द्विवेदी थे। मुख्य अतिथि और एसडीएम ने गांव के सैकड़ों गरीबों और असहाय पुरुषों एवं महिलाओं को कम्बल वितरित किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना हम सभी का दायित्व है।
एसडीएम राहुल द्विवेदी ने जरूरतमन्दों की सहायता के लिए ऐसे आयोजनों को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार राजीव यादव, कुमार शिवम, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश गौतम, ग्राम प्रधान अनीश गौतम, गोपाल गौतम, शिव गौतम, तुराब अली, मनोज गौतम, गोविन्द गौतम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान अनीश गौतम ने किया।