गुड्डन जायसवाल
फतेहपुर। जायंट्स ग्रुप ऑफ इटावा डायमंड एवं इटावा प्लैटिनम के संयुक्त तत्वावधान में यूनिट 2 की डायरेक्टर राखी मित्तल की गरिमामय उपस्थिति में निर्धन कन्या विवाह सहयोग कार्यक्रम का सफल आयोजन शिव मंदिर छैराहा में किया गया। कहते हैं बेटे अगर चिराग होते हैं तो बेटियां घर की रोशनी होती है जिनके घर बेटियां होती हैं उनका घर रोशनी से भरा होता है।
यह मंगलमय कार्यक्रम इटावा डायमंड की निवर्तमान अध्यक्ष दीप्ति सिंघल, इटावा प्लैटिनम की निवर्तमान अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल के मार्गदर्शन व इटावा प्लैटिनम की अध्यक्ष श्रुति अग्रवाल एवं इटावा डायमंड की अध्यक्ष नेहा गोयल के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक किरण बंसल एवं बलराज गर्ग थे।
कार्यक्रम में किरण मित्तल, ममता अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बीनू अग्रवाल, सोनम तोमर, सारिका अग्रवाल, बीना अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, विदुला द्विवेदी, पूनम पाठक, ज्योति अग्रवाल, रामा रानी अग्रवाल, मीनू बंसल, रीना शर्मा, शालिनी सिंघल, श्वेता अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, नवीन गोयल, रूपाली मेहरोत्रा, आकांक्षा जैन, ज्योति अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मुकेश सिंघल, यंग जॉयट्स के अध्यक्ष देव अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा। सर्वप्रथम कन्या को चुनरी ओढा के श्रृंगार किया गया एवं चांदी की बिछिया एवं पायल प्रदान कर मंगल गीत गाए।
जरूरतमंद कन्या हेतु अटैची, ट्रैवल बैग, 4 कुर्सी, 1 मेज, 5 लीटर कुकर, इलेक्ट्रिक कैटल, हॉट कैटल, श्रृंगार का सामान, 4 बेड शीट, स्टील का टिफिन, हॉट टिफिन, दो कंबल, साड़ियां, स्वेटर, जींस, शर्ट मिक्सी, टॉवल, हैंड टॉवल, शॉल, वूलन ब्लाउज, हैंड पर्स, स्लीपर, हॉटपॉट, प्रेस, ऊनी मोजे, बर्तन सेट, घड़ी, 2 सूट, क्रोकरी कई सारे गिफ्ट दिए गए। साथ में 5 किलो चना की दाल, 5 किलो मूंग की दाल एवं नकद धनराशि आदि प्रदान किया गया। अन्त में लड़की का वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहे ऐसा आशीर्वाद देकर विदा किया और सभी को जलपान कराया गया।