Jaunpur: भीम राव अम्बेडकर सम्मान चौपाल का हुआ आयोजन

जौनपुर। भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध बीते दिनों राज्यसभा में देश के गृह मंत्री अमित शाह की अपमानजनक टिप्पणी पर उनसे सार्वजनिक माफ़ी मांगने के साथ ही इस्तीफे पर अड़े कांग्रेसियों का सड़क से लेकर संसद तक का संघर्ष अब ज़ोर पकड़ने लगा है।
इसको लेकर जगह—जगह कांग्रेस कमेटी की तरफ़ से कार्यक्रमों व चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ज़िला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में “बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान चौपाल” की शुरुआत शहर के मोहल्ला रौज़ा अर्ज़न वार्ड नम्बर 17 में बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर के की गयी।
चौपाल को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के ज़िलाध्यक्ष आरिफ़ खान ने कहा कि गृह मंत्री की टिप्पणी से दलितों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के प्रति भाजपा की और उसके मातृ संगठनों की सोच एवं विचारधारा को उजागर करती है। बाबा साहेब पर गृह मंत्री की आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी से पूरा देश मर्माहत और शर्मसार है।
वार्ड नम्बर 17 मोहल्ला रौज़ा अर्ज़न के कांग्रेस समर्थित सभासद शाहनवाज़ मंज़ूर ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा इस मुद्दे पर माफ़ी मांगने के बजाय लोगों को गुमराह करने, बरगलाने और बेशर्मी की हद पार करते हुए विपक्ष पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराके लोकतंत्र का गला घोंटने का कार्य कर रहे हैं जिससे मौलिक अधिकारों का हनन होता है।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here