Home JAUNPUR Jaunpur: कर्नल जयशंकर का क्षेत्रवासियों ने किया स्वागत
हिमांशु विश्वकर्मा/शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम चकमहनी निवासी कर्नल जयशंकर मिश्र के 38 वर्षों के बाद 6 जनवरी 25 को सेवानिवृत्त होकर अपने घर आने पर क्षेत्रीय जनता ने पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया। बताया जाता है कि एयरपोर्ट से चलकर जयहिंद ज्यों ही कर्नल जौनपुर जनपद की सीमा में पहुंचे, सैकड़ों ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया। उनके दो लड़के मेजर विवेक मिश्र व लेफ्टिनेंट विमल मिश्र आज भी सेवा में हैं।
इस मौके पर मड़ियाहूं पी0जी0 कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुरेश पाठक, लौहार देव बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम दुबे, पत्रकार संघ मड़ियाहूं के अध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा, शशिधर मिश्र एडवोकेट, डा. ज्ञान प्रकाश सिंह, आशीष मिश्र, उमेश मिश्र, संतोष मिश्र, आनंद मिश्र, राजीव मिश्र, निलेश दुबे एडवोकेट, जैनेंद्र दुबे एडवोकेट, अनिल शुक्ला एडवोकेट, अमित मिश्र, सूरज दुबे सहित काफी संख्या में लोगों ने अपने उदगार वक्त करते हुए कहा कि यह क्षेत्र का गौरव है। देश की रक्षा करते हुए कर्नल को शेष जीवन व्यतीत करने को किये।
अपनी मातृभूमि का चयन किया। हम क्षेत्रवासी यह चाहते हैं कि मड़ियाहूं तहसील की धरती से इसी प्रकार से वीर सपूत देश की रक्षा में खड़े रहे देश—प्रदेश का नाम रोशन करते रहे। अंत में मेजर जयशंकर मिश्र ने धन्यवाद अर्पित करते हुए कि इस क्षेत्र और जनपद के युवकों को सेना के लिए तैयार करवाऊंगा एवं क्षेत्र की सेवा करूंगा।