Jaunpur: खतरनाक: प्राइवेट कर्मचारी ने बगैर सेफ्टी बेल्ट के अजगर को किया रेस्क्यू

  • बॉस के सहारे अजगर पकड़ने का वीडियो वायरल

  • वायरल वीडियो वन विभाग के कर्मचारियों पर खड़ा कर रहा सवाल

अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अबकबरपुर गांव में अजगर पकड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 45 सेकेंड का है। वीडियो में अजगर पकड़ रहा शख्स वन विभाग का प्राइवेट कर्मचारी गामा यादव बताया जा रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बॉस के सहारे लगभग 10 फीट विशाल काय अजगर के मुंह को दबाकर उसे पकड़ने का प्रयास कर रहा है। वहीं पास खड़ा दूसरा युवक अजगर की पूंछ पर पैर रखकर खड़ा है और तीसरा युवक अपने हाथ में एक बोरी लिए खड़ा है।
एक घंटे के अथक प्रयास के बाद अजगर को बोरी में भरकर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। वायरल वीडियो जिसने भी देखा, वह अजगर पकड़ने वाले की तारीफ कर रहे हैं।
जरा सोचिए, अजगर को पकड़ते समय अगर थोड़ा सा भी चूक हो जाता तो बड़ी घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता था, क्योंकि अजगर पकड़ने वाला शख्स बगैर सेप्टी के अजगर रेस्क्यू कर रहा था। ऐसे में वन विभाग पर सवालिया निशान खड़ा करता है कि कैसे किसी प्राइवेट कर्मी को बग़ैर सेप्टी के अजगर रेस्क्यू करने भेजा जाता है?अजगर रेस्क्यू करते समय अगर कोई घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार आखिर होगा कौन?

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here