बड़ौदा बैंक ने किया किसान ग्राहक गोष्ठी का आयोजन डा. प्रदीप दूबे सुइथाकला, जौनपुर। विकास खण्ड स्थित ऊंचगांव में उ.प्र. बड़ौदा ग्रामीण बैंक रुधौली के तत्वाधान में किसान-ग्राहक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि सरकार बैंक के माध्यम से किसानों को अनेक सुविधायें मुहैया करा रही है।
किसानों को आर्धिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार जहां किसानों को कृषि यन्त्रों से लेकर उर्वरक,बीज आदि पर अनुदान देकर रही है, वहीं किसानों को कृषि कार्य हेतु के.सी.सी.किसान सम्मान निधि जैसी अन्य सुविधायें बैंकों के माध्यम से दी जा रही है।
बैंक की कार्यशैली की सराहना करते हुए डाॅ. तिवारी ने ज्यादा से ज्यादा किसानों को बैंक से जुड़कर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। शाखा प्रबंधक बागेश्वर मिश्र ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर हिमांशु, ओम प्रकाश सिंह, डा. राकेश तिवारी, राजेश तिवारी, ढकेलू यादव, श्रीनाथ मौर्य, लल्लन मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।