तरूण चौबे सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बेरमांव, भैसहा रामपुर तथा देवकली गौशाला का निरीक्षण करते हुए सुजानगंज ब्लाक के ब्लॉक प्रमुखपति श्रीप्रकाश शुक्ला ने गौशालाओं में स्थित केयरटेकरो को कहा कि गोवंशों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए, क्योंकि गोमाता हमारी आराध्य हैं।
इनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ गौशालाओं प्रकाश की व्यवस्था कराई गई तथा अन्य जरूरी कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर योजना बनाई गई।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि गौशालाओं में गोवंशो को किसी भी प्रकार कि कोई दिक्कत न हो, इस दृष्टि से हम सभी कार्य को कर रहे हैं। वहीं निरीक्षण में करम चन्द्र मौर्या, मुकेश पाण्डेय, देवी सेवक मिश्र सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।