डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। बीते रबिवार को खुटहन थाना क्षेत्र के मलूकपुर गांव में खेत की सिंचाई करने गये दम्पती के गायब होने की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मामले में गिरफ्तार आरोपित कमलेश सिंह ने कहा कि वह अपनी फसल को जानवरो से बचाने के लिए खेत में स्टील का तार लगाकर खेत को घेर रखा था।
उसी दौरान छूट्टा मवेशियों से फसल को बचाने के लिए वह अपनी ट्यूबेल के बिजली से तार को कनेक्ट कर दिया था, ताकि जानवरो को बिजली का झटका लगे और वे भाग जायं, इत्तफाक से इस करेन्ट की चपेट में रामचरित्र व उनकी पत्नी किस्मत्ती देवी आ गयी और बीते 5 जनवरी को जब प्रातः वह अपने खेत में पहुंचा तो देखा कि बिजली के करेन्ट से रामचरित्र व उनकी पत्नी किस्मत्ती देवी की मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद आरोपित डर वश शव को ठिकाने लगाने के लिए घर से अपनी बोलेरो जीप लाकर उससे अपने भाई अखिलेश के साथ दोनों के शव को सरपतहां थाना क्षेत्र स्थित बासूपुर नहर में डाल दिया। आरोपित के बयान के आधार पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की तलाश में जुटी रही। शव की तलाश में खुटहन पुलिस के अलावा थानाध्यक्ष मनोज सिंह मय फोर्स मौके पर दम्पती के शव की तलाश में लगे रहे।