बीके सिंह सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कबूलपुर बाजार से सोमवार की शाम को तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक रील पर तमंचा लहरा रहा था। मालूम हो कि जलालपुर क्षेत्र के हुसेपुर गांव निवासी दीपक पाल पुत्र दिनेश पाल एक दिन पहले रील पर अवैध तमंचा लहरा था।
थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव को सूचना मिली कि दीपक पाल कबूलपुर बाजार में एक दुकान के पास मौजूद है। वे मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। उन्होंने घेरेबन्दी करके युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ने के बाद पुलिस ने उसके निशानदेही पर एक तमंचा व एक कारतूस बरामद कर लिया। युवक का चालान भेज दिया गया।