अधिशासी अधिकारी के न मिलने पर कार्यालय पर चस्पा किया ज्ञापन

Vedanta Hospital heart diabetes center Naiganj Jaunpur Dr Akhilesh Saini
दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार के न मिलने पर कार्यालय के गेट पर चस्पा व रिसीविंग विभाग में पत्र देकर रिसीविंग करा दिया व मांग किया कि नगर वासियों के मकान पर पहले से ही गृह कर के स्थान पर स्वकर लगा दिया गया है जो 2015 से एक मुस्त वसूला जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में यहां पर सबसे ज्यादा टैक्स लगा हुआ है और इस पर 50 प्रतिशत से 100 प्रतिशत की वृद्धि करना सरासर गलत है क्योंकि नगर वासियों ने अध्यक्ष सोनू किन्नर को अपना बहुमूल्य जनादेश गृहकर स्वकर समाप्त व माफ करने व जलकर हाफ करने और कोई नया टैक्स नहीं लगाने के नाम पर दिया है।
भवन स्वामियों से टैक्स और सुना अपराध है व वादा खिलाफी है नया-नया टैक्स लगाना व वृद्धि करना सरासर गलत है आपने जो दिनांक 21 दिसंबर 2024 के एक अखबार में स्वकर प्रति वर्ग फीट प्रति महीना के दर से 50 से 100 प्रतिशत वृद्धि का गजट प्रस्तावित कराए हैं व आपत्ति के लिए 15 दिन का समय दिए हैं।
वह सरासर गलत व न्याय हित में नहीं है। इसे तत्काल निरस्त कर पुन: अखबार में छपवाया जाए क्योंकि नगरवासियों में रोष व्याप्त है नहीं तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधिमण्डल में भागवत नारायण चौरसिया, शिवकुमार पटेल, सीताराम पांडे, गंडासा गुरु, शमशाद खान, फिरोज खान आदि रहे।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here