उग्रसेन सिंह जखनिया, गाजीपुर। भारी गलन व ठंड से लोग ठिठुरते जा रहे हैं। भगवान भास्कर के दर्शन होना दुर्लभ हो गया है। मौसम ने फिर करवट ली बादल और पछुआ हवाओं से हर लोगों हाड़ कंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है।
ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा के साथ धूप न निकलने से लोग ठंड से कांपते रहे। अलाव के बारे में तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा से पूछने पर उन्होंने कहा कि सभी चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाये जा रहे हैं।
अगर कहीं और अलाव जलाने की आवश्यकता है तो लोग बतायें। इस ठंड में अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी। कस्बे के लोगों ने मांग किया कि चौजा तिराहे पर जहां पुलिस पिकेट है, वहां अलाव न जलने से रात में यात्रियों सहित अन्य लोगों को ठंड में काफी परेशानियां हो रही हैं।