रविन्द्र कुमार
उरई (जालौन)। दुष्कर्मी सफाई नायक की नियुक्ति मामले को लेकर पहले ही चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन अब उसकी वेतन न बनने पर दवंग भाई अपने एक साथी को लेकर पालिका में एसआई को मारने पहुंचा गया। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने एसआई को बचाया जिस पर दबंग बाद में उलटे पैर वापस हुये।
महिला सफाईकर्मी के के साथ दुष्कर्म करने बाले सफाई नायक संजू पुत्र बुद्धू निवासी राजेंद्र नगर की नियुक्ति करने वाला मामला पहले ही काफ़ी चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन अब तो तो मामला इतना गर्म हो गया है कि दुष्कर्मी सफाई नायक संजू वाल्मीकि का छोटा भाई बृजेश और उसका साथी हरि सिंह जो सफाई नायक है, आज उनके हौंसले और दबंगई का मंजर उस वक़्त देखने को मिला ज़ब दुष्कर्मी सफाई नायक संजू वाल्मीकि की वेतन न बनने और बृजेश वाल्मीकि और हरिसिंह सफाई निरीक्षक ओपी चौधरी के ऑफिस में जा धमके और अपने ही अधिकारी से अभद्रता करने लगे और मारपीट के लिए आगे बढ़ने लगे तभी वहां मौजूद ओर कर्मचारियों ने दौड़कर सफाई निरीक्षक को बचाया। दबंग सफाई नायक बृजेश वाल्मीकि व उसके साथी हरिसिंह को ललकार लगाई। यह देख एसआई को मारने बाले उल्टे पैर वहा से निकल गये।
-
योगी सरकार में भी सुरक्षित नहीं अधिकारी
उरई (जालौन)। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने की हिदायत दे रहे लेकिन उरई की पालिका में तो की गलत काम नहीं किया तो अधिकारी को विभाग के कर्मचारी मारने पहुंचते हैं।
-
बोले ईओ— कोई लिख देगा तो करूंगा कार्यवाही, क्या मैं सपना देखता हूं
उरई (जालौन)। इस मामले में अधिशासी अधिकारी राम अंचल कुरील ने कहा कि मैंने तो नहीं देखा कुछ में था ही नहीं। यहां अगर कोई लिखकर दे तो करुंगा। अनुशासनहीनता पर कार्यवाही क्या में सपना देख रहा हूं।
-
जब ईओ साहब आदेश नहीं करेंगे तो कैसे बनाऊं वेतन: एसआई
उरई (जालौन)। एसआई ओपी चौधरी ने कहा कि अगर ईओ साहब आदेश कर दे तो मैं बना दूंगा। वेतन में अधिकारी के आदेश का पालन से ही काम करता हूं।
-
आखिर किस अधिकारी ने की थी दुष्कर्मी सफाई नायक की नियुक्ति
उरई (जालौन)। दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुके दुष्कर्मी सफाई नायक संजू वाल्मीकि की आखिर किसके आदेश पर हुई नियुक्ति कहा है?