नकदी समेत शराब की पेटियों को उठा ले गये बदमाश

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के केवटिया स्थित देशी शराब की दुकान में बीती रात बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान दुकान के अंदर मौजूद सेल्समैन को अपने कब्जे में लेकर मारपीट कर शराब से भरी तीन पेटी उठा ले गए। वहीं 45000 रूपये नगद को भी साथ में ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं बिलरियागंज क्षेत्र में भी शराब की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। यहां से भी 3000 ले जाने की बात कही जा रही है।
घटना की सूचना के बाद एसपी ग्रामीण चिराग जैन, सीओ सगड़ी समेत स्थानीय थाना फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किए। दोनों घटनाओं में एक ही गिरोह की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना के पर्दाफाश के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। मौके पर एसओजी व फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा किया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आज सुबह 4 से 5 बजे के बीच में यह सूचना मिली कि केवटिया स्थित दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। इससे पहले बिलरियागंज में भी चोरी की गई है। एक ही गैंग के होने की आशंका है। 3 से 4 लोगों के घटना में शामिल होने की बात कही जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द खुलासा किया जाएगा।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here