गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। साइबर फ्राड का शिकार हुए व्यक्ति की शिकायत पर तत्काल करवाई करते हुए पीड़ित को उसका पूरा पैसा वापस कराया गया है। थाना प्रभारी आलोक वर्मा ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में दशहरबाग मोहल्ला निवासी फिरोज पुत्र सरवर से साइबर अपराधियों द्वारा पासपोर्ट बनवाने के नाम पर एक लाख रुपए ठग लिए गए थे। ठगी का शिकार हुए फिरोज ने साइबर थाने में शिकायती पत्र देकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी का उल्लेख करते हुए न्याय की गुहार लगाई गई थी। शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल साइबर क्राइम थाना द्वारा साइबर तकनीकी का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर सम्पूर्ण धनराशि 01 लाख रूपये पीड़ित के खाते में वापस कराए गए। ठगी गई रकम वापस पाकर पीड़ित का चेहरा खुशी से चमक उठा।