अपना दल विधायक के ग्राम पंचायत में शरारती तत्वों ने दिया अंजाम मछलीशहर सांसद ने ग्रामीणों को सुन्दरीकरण करवाने का दिया आश्वासन जितेन्द्र सिंह चौधरी/सतीश कुमार बड़ागांव, वाराणसी। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सोनपुरवां के मौजा लछिरामपुर में सोमवार रात को अज्ञात शरारती तत्वों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी। यह घटना सुबह जब ग्रामीणों के संज्ञान में आई तो आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने तुलसीदास इंटर कॉलेज अनेई के पास बड़ागांव-अनेई मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।करीब दो घंटे तक चले इस चक्काजाम के दौरान मौके पर पहुंचे एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार और थाना प्रभारी बड़ागांव अतुल सिंह ने नई प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन दिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ और यातायात सामान्य हो सका।
घटना की सूचना मिलते ही सोनपुरवां गांव के निवासी और रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल एवं क्षेत्रीय सपा सांसद प्रिया सरोज ने प्रतिमा स्थल की सुरक्षा बढ़ाने और सुदृढ़ीकरण के उपायों का आश्वासन दिया।
बताया जा रहा है कि यह प्रतिमा गांव के बाहर स्थित एक सार्वजनिक स्थल पर स्थापित थी जिसे असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जैसे ही सूचना मिली, वैसे ही आस—पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई, नई प्रतिमा स्थापित करने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी।
पुलिस अधिकारियों द्वारा आश्वासन मिलने पर जाम समाप्त हुआ और थाना प्रभारी ने तत्काल नई प्रतिमा स्थापित कराई। वहीं प्रिया सरोज पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी बाबा साहब को अपमानित करने का प्रयास करेगा उसे बक्सा नहीं जाएगा यह कार्य काफी निंदनीय है। जल्द ही उसे पर कार्रवाई होगी।
इस मौके पर बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन भारत, जिला पंचायत सदस्य अर्चना सिंह पटेल, भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष लवकुश साहनी, आजाद समाज पार्टी विधिक प्रकोष्ठ मण्डल अध्यक्ष वाराणसी, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजू राम, सपा नेता ओम प्रकाश यादव समेत कई प्रमुख नेता मौके पर पहुंचे। वहीं शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी।