रूपा गोयल बांदा। पूरी दुनिया में प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स मुबारक के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी खानकाह नियाजिया छावनी में छठी शरीफ धूमधाम से मनाई गई।
इस मौके पर सज्जादा नशीन गुलाम साबिर की तरफ से शानदार कव्वाली का इंतजाम किया गया। कार्यक्रम में शुरूआत में सबसे पहले कुरआन की तिलावतों के साथ फातेहा ख्वानी जोहर की नमाज के बाद हुई। इसके बाद देर तक खानकाही कव्वालियो की महफिल सजी रही।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिर्कत की। इसके बाद तर्बरूक तकसीम किया गया। इस मौके पर खानकाह साबरिया के सज्जादानशीन फैजान मियां, खानकाह कमालिया के नुरूल हसन कादरी, शारिक न्याजी, डा.शोएब उर्फ शीबू नियाजी, रहबर रब्बानी, आदिल मसूदी, नियाज भाई, मलिक न्याजी, नत्थू, दानिश न्याजी आदि मौजूद रहे।