अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनपद के थाना कोतवाली शहर अन्तर्गत बहरा सौदागर निवासी कुलदीप उर्फ कल्लू की सुभाष नगर के निवासी मनोज कुमार व एक अन्य व्यक्ति के साथ बिरियानी के ठेले पर बिरियानी खरीदने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा इस प्रकरण का वीडियो बना कर वायरल कर दिया गया। फिर जैसे ही यह जानकारी पुलिस को मिली तो मामले की पड़ताल शुरू हो गई और विवाद कर रहे कुलदीप व मनोज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।