-
जिलाधिकारी से की कार्यवाही की मांग
रूपा गोयल
बांदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विगत पिछले 75 वर्षों से छात्रहितों, राष्ट्रहितों एवं सामाजिक कार्याे में अग्रणी रहा है। अभाविप निरंतर विभिन्न आयामों के माध्यम सें छात्रहितों एवं राष्ट्र के पुनर्निमाण के लिए कार्य करती है। इसी के तहत बुंदेलखंड जैसे क्षेत्र में जहाँ माता-पिता अपने बच्चों को गरीबी में पढ़ा-लिखाकर उनके भविष्य संवारने के लिए संकल्पित है। वहीं विगत कई महीनों से जनपद में संचालित विभिन्न इवेंट्स के माध्यम से छात्रों को नशे के पथ पर युवाओं को नकारात्मक दिशा देने के साथ महर्षि बामदेव की तपोस्थली की संस्कृति को पाश्चात्य सभ्यता की खाई में धकेलने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही इवेंट्स में शराब एवं मादक पदार्थों जैसें युवाओं को सेवन करवाया जा रहा है।
इस प्रकार के आयोजनों से देश के भविष्य युवाओं को उनकी संस्कृति, संस्कार व दिशा भ्रमित किया जा रहा है। अगर किसी छात्रा बहन या किसी युवती या अन्य कोई घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार कोन होगा और आगे इससे भी ज़्यदा असांस्कृतिक इवेंट्स होने की संभावना है। नगर मंत्री कार्तिकेय गुप्ता ने बताया कि विगत कई महीनों से इवेंट्स के माध्यम से छात्रों को नशें की ओर अग्रसर करते हुए भारत के भविष्य युवाओं को नकारात्मक दिशा देने के साथ महर्षि बामदेव की तपोस्थली में बुंदेलखंड की संस्कृति को पाश्चात्य संस्कृति की खाई में धकेलने का कृत्य किया जा रहा है जो कतई बर्दास्त नहीं है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई इसका पूर्णतः विरोध करती है व आगामी ऐसे असांस्कृतिक आयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाने की माँग करता है, अन्यथा विद्यार्थी परिषद एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री दिव्यांशु मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष डॉ. नवीन पांडेय, समाजसेवी सुनील सक्सेना, सुधांशु चौहान, जनता दल यूनाइटेड से बहन शालिनी पटेल, प्रांत स्वालंबी सह संयोजक स्वतंत्र साहू, तहशील संयोजक सुभाष त्रिपाठी, प्रांत कार्यकारणी सदस्य अनामिका बेदी, नगर सह मंत्री अनामिका गुप्ता, इकाई अध्यक्ष रजत त्रिवेदी, इकाई अध्यक्ष श्लोक द्विवेदी, इकाई अध्यक्ष आरडीडीसी वंश गुप्ता, वेदांत सोनी, देवांश सोनी, वैभव धुरिया, शिवशंकर तिवारी, कुशल दुबे, अर्पित द्विवेदी, शाश्वत, शशांक, प्रखर सिंह, अभय सोनी, युवराज सिंह, अभय साहू, प्रांजल बाजपेयी, सर्वेश शिवम सोनी, सतेन्द्र सिंह, कृष्ण दीक्षित, नितेश तिवारी, अनुज सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।