एम. अहमद श्रावस्ती। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बेसिक एजुकेशन मूवमेंट आफ इंडिया द्वारा आयोजित शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला पुस्तक लोकार्पण एवं शिक्षक सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के जन्मदिवस पर लखनऊ में माल एवेन्यू स्थित अपने आवास पर बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बेसिक एजुकेशन में कायाकल्प, नवाचार और प्रशिक्षण के अंतर्गत उल्लेखनीय योगदान के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरा बंजारा, हरिहरपुररानी के सहायक अध्यापक, राज्य पुरस्कृत शिक्षक आशुतोष कुमार को कल्याण सिंह स्मृति शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया। इससे पूर्व भी आशुतोष कुमार को विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचो पर शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये हुए कई शिक्षकों को भी शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजवीर सिंह (पूर्व सांसद) डा. राजेश शर्मा (अध्यक्ष, बेसिक एजुकेशन मूवमेंट आफ इंडिया), चंद्रपाल सिंह (विधायक डिबाई, बुलंदशहर) सहित प्रदेश के कई विधायक और मंत्री मौजूद रहे।