भगवत प्रसाद क्रिकेट टीम ने छतरपुर को हराकर जीता मैच

रूपा गोयल
बांदा। तीन मैचों की सिरीज़ भागवत प्रसाद क्रिकेट अकादमी के मैदान में मध्य प्रदेश छतरपुर अकादमी और भागवत प्रसाद क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए छतरपुर क्रिकेट अकादमी ने 39.2 ओवर में 214 रन बनाए जिसमें अमित रायकवार 85 रन मुकेश कुशवाहा 23 रनों का योगदान दिया। भागवत प्रसाद क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुनील कुमार 3, ज़ैद ख़ान 2, विकल्प 2ख् हिमांशु 2 विकेट लिये। 214 रनों का पीछे करने भागवत प्रसाद क्रिकेट अकादमी की टीम 9 विकेट में 215 रन बना लिए जिसमें वरून दिक्षित 104 रन, सचिन केसरी 25 रनों का योगदान दिया।
मध्य प्रदेश छतरपुर क्रिकेट अकादमी की तरफ से बॉलिंग करते हुए अंश साहू 3 विकेट और विकास-कातिक 2-2 विकेट झटका। खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाने के लिए भागवत प्रसाद क्रिकेट अकादमी के ओनर अंकित कुशवाहा, डिस्ट्रिक्ट किकेट एसोसिएशन के सचिव वासिफ जमा खां, सीनियर खिलाड़ी, डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कमल यादव, समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार सुनील सक्सेना ने खिलाड़ी से परिचय प्राप्त किया और उनके खेल की सराहना की। मैच का संचालन क्रिकेट कोच सलमान खान ने किया जिन्होंंने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here