-
जरूरतमन्द एवं गरीबों में प्रभुनाथ यादव ने बांटे कम्बल
प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के बभनौली में नए वर्ष में इस कड़कड़ाती ठंड मे लगातार कम्बल वितरण करने का कार्य प्रभुनाथ यादव द्वारा किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को समाजसेवी एवं सपा के जिला सचिव प्रभुनाथ यादव ने अति गरीबों और जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया जहां सर्वप्रथम आये आगंतुकों का फूल—माला पहनकर उनका स्वागत किया गया। उसके बाद लोकगीत गायकों द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया और आये लोगों को संबोधित करते हुए प्रभुनाथ यादव ने कहा कि समाज की सेवा करना हमारा उद्देश्य है।
जब तक शरीर धरा पर रहेगी तब तक जरूरतमंदों और गरीबों की सेवा करता रहूंगा। अगर क्षेत्र की जनता जिला पंचायत सदस्य का चुनाव मे आशीर्वाद हमको दिया तो मैं इससे ज्यादा सेवा करने का काम करूंगा। अपने संबोधन में कहा कि समाज सेवा करने की प्रेरणा अपने पिता जी सिखा है।
उन्होंने कहा कि इन कार्यों में हमारे पिता नारद यादव एवं चाचा का बहुत बड़ा योगदान है। बभनौली न्याय पंचायत के नटवापार, पतजीव, चोरमरा, बैजनाथपुर, ददरवार, मुंडेरा राय, जिगिना, सीतलपुरवा, रामपुर दक्षिणी, संठी समेत दर्जनों गांव के गरीबों और जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया जिसे पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
इस अवसर पर लाले नेता, रामजनक चौहान, गुलेल अहमद, जितेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार, विवेक यादव, सोनू कमार, सतीश राय प्रधान प्रत्याशी, राजू दबे, दीपचंद गुप्ता, संजय यादव, रमेश चौरसिया, रवि यादव, त्रिमोहन यादव, चंद्रपाल यादव, धर्मदेव यादव, मकसूदन राय, रामसनेही, पुष्पेंद्र सिंह, गुड्डू राय, रुदल, पुष्पेंद्र कुमार, राजकुमार, वीरेंद्र यादव, रोहित यादव, सोनू शर्मा, शिवम अग्रहरी, झिनकू पूर्व प्रधान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।