देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आरटीओ द्वारा भंवरनाथ चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाते हुए बिना हेलमेट, सीट बेल्ट वालों को गुलाब का फूल देकर शर्मिंदा कर उनको हेलमेट व सीटबेल्ट का निर्देश देते हुए प्रेरित किया गया।
वहीं आगे बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों व नंबर प्लेट के ऊपर नंबर की जगह कुछ और लिखकर चलने वालों का चालान भी काटे गए। इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी आरएन चौधरी ने बताया कि ठंड व कोहरे के कारण काफी दुर्घटनाएं हो रही है और पब्लिक की सुरक्षा के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि वह सुरक्षित रहें अगर कोई दुर्घटना होती है तो हेलमेट रहने के कारण उनका जीवन बढ़ सकता है।
पीडब्ल्यूडी विभाग को भी कहा गया है कि सड़कों पर सफेद पट्टी लगवा दें जिससे कोहरे में चलने वाले यात्रियों को सड़क साफ दिखाई दे जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो। चेकिंग के दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी आरएन चौधरी, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अतुल कुमार यादव, पवन कुमार सोनकर आरआई सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।