सड़क हादसे में बुजुर्ग घायल, जिला अस्पताल रेफर

मनीष अवस्थी
हरचंदपुर, रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र में उस समय हादसा हो गया जब बुजुर्ग युवक आटा पिसवाने के लिए चक्की पर जा रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
एंबुलेंस की मदद से घायल को नजदीकी अस्पताल पहुचाया गया। घायल की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला थाना क्षेत्र के पडेरा गांव के पास बने फॉर्म के पास का है जहां रामनरेश पुत्र देवी दिन 70 वर्ष आटा पिसवाने के लिए सर पर गठरी रखकर पैदल चक्की जा रहा था तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग राम नरेश को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन—फानन एंबुलेंस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची एंबुलेंस के ईएमटी नवनीत शर्मा व पायलट आशीष कुमार ने घायल बुजुर्ग रामनरेश को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद बुजुर्ग की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। फिलहाल तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here