फरजन्द अली जन कल्याण समिति ने सैकड़ों लोगों को बांटे कम्बल

  • कम्बल पाकर खिल उठे जरूरतमन्दों के चेहरे

रूपा गोयल
बांदा। लगातार पड़ रही भीषण ठंड से जहां लोगों को हाल बेहाल हो उठा है, वहीं गरीब एवं असहाय लोगों की परेशानी को देखते हुए कई स्वयंसेवी संगठन आगे आये हैं। संगठनों द्वारा लगातार कंबल वितरण का पुनीत कार्य किया जा रहा है। इसी तरह स्व. फरजंद अली जनकल्याण समिति ग्राम कबरई बांदा के प्रबंधक सफदर अली ने ग्राम जौरही, दोहा, हथौरा, छनेहरा, कबरई, गिरवां सहित शहर के मुहल्ला अलीगंज, खुटला, निम्नीपार, हरदौल तलैया, लोहार तलैया, छावनी, गूलरनाका सहित कई स्थानों पर गरीबों एवं असहायों को लगभग सैकड़ों कंबलों का वितरण किया। इस मौके पर प्रबंधक सफदर अली ने बताया कि गरीबों की जरूरतों को देखते हुए यह कार्य लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर पूर्व सभासद जूगनू, शाकिर मंसूर बोड़ा, रजी, सलीम, नासिर मंसूरी आदि मौजूद रहे।

 

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here