Jaunpur News: कबड्डी बालक वर्ग में मजडीहा व बालिका वर्ग में सबरहद ने मारी बाजी

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग के तत्वाधान में विकास खण्ड क्षेत्र के सबरहद गांव स्थित खेल मैदान में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास वर्मा के संयोजन में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का प्रमुख अंग है।
खेल से युवाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्डी बालिका वर्ग में सबरहद एवं बालक वर्ग में मजडीहा की टीम विजयी रही। वहीं बालीबाल में सबरहद की टीम विजेता तथा मजडीहा उप विजेता रही।
200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में नेहाल, अमन, दीपक, बालिका वर्ग में गरिमा, नेहा, अन्नू, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मनीष, दीपक, सिकंदर, बालिका वर्ग में नेहा, पूजा, रूबी गौतम क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे जबकि 800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में मो. मुशीर, मो. कैफ, मनीष क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल किये।
क्रीडा प्रतियोगिता के समापन पर सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया। निर्णायक के भूमिका का संयुक्त निर्वहन इफ्तियार खां, मो. रजा खां एवं राम मिलन ने किया। बीईओ विकास वर्मा ने प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस दौरान एडीओ आईएसबी, टीए शशिकान्त, ग्राम सचिव प्यारे लाल मौर्य, मदन लाल, आनन्द यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here