पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर चुने गये चुनाव अधिकारी
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। जनपद की सामाजिक संस्था सद्भावना क्लब की बैठक अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह की अध्यक्षता में शिया इंटर कॉलेज में हुई जहां आगामी सत्र के अध्यक्ष के चुनाव के लिए पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर को चुनाव अधिकारी चुना गया। उन्होंने कहा कि 9 और 10 जनवरी को नामांकन और 12 जनवरी को चुनाव संपन्न होगा।
पूर्व अध्यक्ष डॉ अलमदार नज़र व आशीष साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि जो सदस्य सक्रिय रूप से क्लब को गतिशील बनाये, उसको अध्यक्ष पद के लिये नामांकन करना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू व नरसिंह अवतार जायसवाल ने कहा कि किसी भी संस्था की गतिशीलता का पैमाना नेतृत्व परिवर्तन से होता है। संस्था को चुनाव के माध्यम से एक सक्रिय अध्यक्ष प्राप्त होगा।