-
कहा— शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम करता है पत्रकारिता
तरूण शुक्ला
भदोही। पत्रकारिता शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम करती है। नकारात्मक विचारों को सकारात्मक रूप देने के लिए भी चिंतन और प्रयास की आवश्यकता है।
आम जनता की बेहतरी के लिए पत्रकारिता का उपयोग कैसे हो, इसके लिए सोचना जरूरी है। कुशल पत्रकारिता निश्चित रूप से अपनी छाप छोड़ते हैं। साथ ही पत्रकारों की सजगता से समाज में जागरूकता आती है। ऐसे में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ समाज में अपना अलग महत्व रखता है।
उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि पत्रकार प्रेस क्लब के संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने भदोही के पिपरिस में बुधवार को पत्रकार प्रेस क्लब (पीपीसी) की ओर से आयोजित आई कार्ड वितरण सम्मान समारोह में कही। साथ ही आगे कहा कि पत्रकार समाज का सजग प्रहरी है।
वे समाचारों को निष्पक्षता सत्यता के साथ प्रस्तुत करें। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से यह अपेक्षा है कि वे समाज को एक स्वस्थ संदेश दें तथा सकारात्मक विचारों के माध्यम से देश की प्रगति में सहभागी बने। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार धीरेंद्र दुबे तथा संचालन पत्रकार दीपक मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश सलाहकार सचिव/प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक मिश्रा, पूर्वांचल महासचिव डीपी तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष सुरेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष दिलीप दुबे, जिला संयोजक आशीष सोनी, उपाध्यक्ष उमेश दुबे, संगठन मंत्री विष्णु दुबे, सचिव धीरेन्द्र दुबे, सचिव विकास मिश्रा, तहसील अध्यक्ष औराई विजय दुबे, महेंद्र तिवारी, विकास पाण्डेय, विजय तिवारी, मनोज वर्मा, सुभाष सिंह, पंकज बिन्द, सुधीर उपाध्याय, अमित दुबे, हरीश सिंह, दीपक श्रीवास्तव, शिव नारायण दुबे, संजय सिंह, विश्राम बिन्द, अवधेश बिन्द, माताशंकर दुबे, हौसिला दुबे, बाबा सिंह, मुन्ना सिंह, भरत लाल दुबे, नरसिंह सिंह, बबलू सिंह, सतीश सिंह, जितेंद्र सिंह, दीपक सिंह, विकास सिंह सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।