मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में वर्कशॉप आयोजित

एम अहमद
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय द्विवेदी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत वर्कशॉप का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में हुआ जहां समाधान समिति लखनऊ की टीम द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। वर्कशॉप की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी रामसमुझ ने की। कार्यक्रम में उद्योग विभाग, ग्रामोद्योग विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा एम0एस0एम0ई0 के तहत संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान उपायुक्त उद्योग सर्वेश दीक्षित ने योजना से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को उत्पाद/सेवा संबंधी उद्यम स्थापित कराकर स्वरोजगार से जोड़ना है। योजना के प्रथम चरण में रू. 5 लाख तक की परियोजना हेतु 4 वर्षों तक 100 प्रतिशत ब्याज तथा गारंटी मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। सामान्य वर्ग के लाभार्थी को परियोजना लागत का 15 प्रतिशत, ओबीसी को 12.50 प्रतिशत एससी/एसटी दिव्यांग को 10 प्रतिशत का अंशदान जमा करना होगा, परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान एवं 4 वर्षों तक सीजीटीएमएसई प्रतिपूर्ति देय होगी। परियोजना लागत में भूमि/भवन व्यय सम्मिलित नहीं होगा तथा कुल परियोजना लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत टर्म लोन के रूप में होना अनिवार्य होगा।
योजना के अंतर्गत आवेदक की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष हो, न्यूनतम कक्षा 8 उत्तीर्ण, इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष को वरीयता दी जाएगी। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी प्रशिक्षण योजना, एससी/एसटी/ओबीसी प्रशिक्षण योजना, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित अथवा किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान से कौशल संबंधी प्रमाण पत्र/डिग्री/डिप्लोमा आदि प्राप्त हों। आवेदन करने के लिए आवेदक को एमएसएमई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के पश्चात जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदन का परीक्षणोंपरांत ऑनलाइन रूप से बैंकों को भेजा जाएगा। बैंकों के स्तर पर प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध रूप से ऋण स्वीकृत/वितरण किया जाएगा।
कार्यशाला में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने कहा कि यह योजना शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है। हमारे जनपद के जो युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, वह अपना आवेदन शीघ्र कर दें, यह योजना बहुत ही अच्छी है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि योजना को लेकर लगातार निदेशालय/शासन स्तर से मॉनिटरिंग हो रही है। सभी बैंकर्स को योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को त्वरित गति से निस्तारित करते हुए ऋण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में बैंक ऑफ महाराष्ट्र भिनगा द्वारा मो० अजीम को रेडीमेट गारमेंट हेतु रू0 2 लाख का ऋण वितरण किया गया। साथ ही प्रेरणा फाउंडेशन श्रावस्ती द्वारा तीन लाभार्थियों को सिलाई-कढ़ाई का प्रमाण-पत्र वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला मिशन प्रबंधक कौशल विकास मिशन के अधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों ने प्रतिभाग किया।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here