-
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने स्वयंसेवी संस्था के कार्यों को सराहा
जयशंकर दूबे
सुल्तानपुर। जिला कारागार में सैकडों बंदियों को कंबल, गर्म कपड़े, जूते चप्पल इत्यादि का वितरण किया गया। ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के मौलाना सुहेल अहमद नदवी ने कहा कि मानव सेवा के लिए संगठन जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों की मदद के लिए हमेशा आगे हाथ बढ़ाती रही है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्था ऐसे बंदियों की मदद करेगी जो जुर्माना नही भर पाने के कारण जेल में लंबे समय से बंद है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण के सेक्रेटरी विजय गुप्ता ने कहा कि जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को संस्था की मदद से लाभान्वित किया जा रहा है, यह तारीफ़ के काबिल है। जिला कारागार में बंदियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। डीएलएसए महिला पुरुष बंदियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए कार्यरत है। सचिव श्री गुप्ता ने जेल प्रशासन और समाजसेवी संस्था द्वारा किए जा रहे पुनीत कार्य की सराहना किया।
इस अवसर पर जिला कारागार अधीक्षक प्रांजल अरविंद, जेलर नीरज श्रीवास्तव, मोहम्मद नासिर, शफीक चौधरी, मोहम्मद अहमद सभासद प्रतिनिधि, मिर्जा गजाली बेग, मिर्जा शिबली, मो. कैफ के अलावा डिप्टी चीफ एलएडीसी नागेंद्र सिंह, नामिका अधिवक्ता अमित पांडेय, पैरालीगल वालंटियर योगेश यादव, एडवोकेट अनुज विश्वकर्मा, पैनल लॉयर सुनील वर्मा समेत दर्जनों रहे। इस दरमियान विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय गुप्ता ने 70 साल से अधिक उम्र के बंदियों के बारे में ब्यौरा जुटाने के निर्देश दिये।