संदीप पाण्डेय
रायबरेली। विवेक विक्रम सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की अध्यक्षता में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के सभागार में भारत सरकार की “सहकार से समृद्धि योजना’ के अन्तर्गत संचालित योजनाओ को धरातल में लाने हेतु सहकारिता गोष्ठी का आयोजन हुआ।
सहकारिता गोष्ठी में जनपद के बी-पैक्स के सम्मानित अध्यक्षगणों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विवेक विक्रम सिंह ने कार्यक्रम में आये समितियों के समस्त अध्यक्षगणों, सहकारिता से जुडे सहकारिता बन्धुओं, अधिकारियों कर्मचारियों, कृषकों का अभिनन्दन किया।
भारत एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सहकार से समृद्धि योजनान्तर्गत जनपद के सभी कृषक सदस्यों को लाभान्वित किया जाये तथा बी-पैक्स के माध्यम से योजनाओं को धरातल पर लागू किये जाने पर विशेष बल दिया गया।
बैंक के लगे एन०पी०ए० ऋणों को बी-पैक्स अध्यक्षगण, पैक्स सचिव, सहायक विकास अधिकारी, अपर जिला सहकारी अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता तथा बैंक सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी की सहायता से वसूली किये जाने एवं वसूली वाहन उपलब्ध कराये जाने से अवगत कराया गया जिससे अधिक से अधिक बकाये ऋण की वसूली की जा सके और क्षेत्र में नया ऋण वितरण कर कृषक सदस्यों को 3 प्रतिशत ब्याज की दर पर फसली ऋण देकर लाभान्वित किया जाय।
सहकार से समृद्धि योजनान्तर्गत 42 तरह के व्यवसाय संचालित किये जा रहे है जो समिति के माध्यम से धरातल पर लागू किये गये हैं और उन्हें अनवरत बनाये रखने हेतु समिति अध्यक्षों के माध्यम से क्षेत्र में विकास बढ़ाया जाय।
बैंक द्वारा फसली ऋण, व्यवसाय ऋण पर्सनल ऋण ऋण वितरण में ट्रेक्टर लोन, कार लोन, गृह निर्माण ऋण, डेयरी लोन उपभोक्ता टिकाऊ ऋण, व्यवसाइयों/फर्मों को बन्धक दृष्टिबन्धक ऋण, मत्स्य पालन ऋण पशुपालन ऋण मुर्गीपालन ऋण, एग्री क्लीनिक्स एवं एग्री बिजनेस सेन्टर ऋण, वेतन भोगी ऋण एग्रो पोसेसिंग (कृषि प्रसंस्करण), रिन्यूवल इनर्जी ऋण आदि समस्त प्रकार के ऋण कम ब्याज दर पर बैंक एवं समिति के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने पर बल दिया। बी-पैक्स से जुडे हुए कृषक सदस्य समितियों की रीढ़ है। समितियों के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे खाद बीज एवं अन्य सुविधायें सभी कृषक सदस्यों को निरन्तर होती रहे, हेतु भी अनुरोध किया गया।
अध्यक्ष ने समितियों के जीर्णोद्वार हेतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर समितियों के जीर्णोद्वार हेतु आग्रह किया और यह भी कहा कि सदर विधायक अदिति सिंह द्वारा अपने विकास खण्ड निधि के माध्यम से विकास खण्ड अमांवा से सम्बन्धित समितियों का कायाकल्प किया। इस हेतु अपना सक्रिय सहयोग दी और आज अच्छी कंडीशन में चल रही है। समिति अध्यक्षों से यह भी आग्रह किया गया कि आपकी समिति मजबूत हो, अच्छा व्यवसाय हो।
बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी बृजेश विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में आये सभी बी-पैक्स अध्यक्षों, बी-पैक्स सचिवों को समितियों के माध्यम से बैंकिंग योजनाओं से जोडने तथा उनको प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करने हेतु बल दिया। भारत सरकार द्वारा संचालित पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजनान्तर्गत जनपद रायबरेली एवं तहसील तिलोई जनपद अमेठी की समस्त समितियों को कम्प्यूटराइज्ड करने का कार्य चल रहा है जिसमें प्रथम चरण में चयनित 40 समितियों कार्य प्रगति पर है।
सहायक आयुक्त एव सहायक निबन्धक रामसागर चौरसिया ने सहकारिता गोष्ठी में आये जनपद के सभी सम्मानित अध्यक्षगणों का स्वागत करते हुए सहकार से समृद्धि योजनान्तर्गत चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु प्रयास किये जाने पर बल दिया।
बी-पैक्स में सी०एस०सी० के सक्रिय की प्रगति समीक्षा, भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की सदस्यता प्राप्त करने अल्पकालीन/दीर्घकालीन ऋण की समीक्षा, सहकारी देयों की वसूली 1 लाख से बड़े बकायेदारों की वसूली की समीक्षा, समितियों के सन्तुलन पत्र आडिट एवं उनका लेखा परीक्षा कार्य की प्रगति समीक्षा की गयी। बी-पैक्स के माध्यम से छोटे कृषकों को ऋण वितरण कर लाभाविन्त किये जाने तथा भारत सरकार की सहकार से समृद्धि योजना का लाभ लेने हेतु कहा गया।
सहकारिता गोष्ठी कार्यक्रम में रामसागर चौरसिया, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता जनपद रायबरेली वृजेश विश्वकर्मा, सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला सहकारी बैंक रायबरेली एवं जनपद के समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, अजय कुमार, दीनानाथ राम उप महाप्रबन्धक, शाखाओं से समस्त शाखा प्रबन्धक एवं बी-पैक्स के सम्मानित अध्यक्षगण बैंक के सभी शाखा प्रबन्धक तथा समितियों से आये सम्मानित सदस्यगण बी- पैक्स के समस्त सचिवों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन रणंजय सिंह ने किया।