सीएम तक भेज चुके शिकायत मगर नहीं हुई सुनवाई

अमित त्रिवेदी
हरदोई। माधोगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़िया खेड़ा के गांव इंदलापुर में नालियों का पानी सड़क पर बहने से कीचड़ के चलते लोगों का आना जाना दूभर हो चुका है। इंदलापुर गांव में सड़क के ऊपर नालियों का पानी कई सालों से से बह रहा है।
इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के ऑनलाइन पोर्टल सहित जिलाधिकारी को भी शिकायत कर चुके है किन्तु अभी तक इसका कोई भी समाधान नहीं हो पाया।गांव में जल भराव के साथ ही कीचड़ की भी भरमार है और गंदगी के बीच संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को इस गंदे पानी में निकलने के लिए विवश होना पड़ रहा है।
आलम यह है कि गांव की जनता इस कीचड़ भरे रास्ते में आना जाने के लिए विवश है। लोग पैदल एवं बाईकों से जाते समय फिसल कर गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं। बच्चे स्कूल जाते समय इस रस्ते पर फिसल कर गिर जा रहे हैं। कीचड़ लग जाने के कारण स्कूल नहीं जा पाते हैं कहने को तो हर गांव में सफाई कर्मी नियुक्त है जिसे इन्हीं नालियों को साफ सफाई का कार्य कराने की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन सफाई कर्मी कभी देखने तक नहीं आते है।
इस समस्या को लेकर अवनीश कुमार, रामजेश, राम सुगर, हरीशचंद्र, श्रीराम, राम खेलावन समेत सभी ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने अधिकारियों का इस इस ओर ध्यान आकर्षित कर इस समस्या का समाधान करने की मांग किया है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here