संतोष जायसवाल
मऊ। प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के तहत जनपद के चारों तहसीलों में तहसील स्तरीय संस्कृति उत्सव का आयोजन हुआ।
चारों तहसीलों के चयनित प्रतिभागियों का चयनोपरांत जनपद मुख्यालय पर एक दिवसीय कार्यक्रम नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय एवं जिला सूचना अधिकारी डॉ धनपाल सिंह और जिला पर्यटन सूचना अधिकारी रुपेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान मनोज राय जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप पुरानी सभ्यताएं खत्म न हो जाय, इसके लिए सरकार द्वारा प्रतिभागियों को ढूढ़कर प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित समस्त कलाकारों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि निश्चित रूप से जनपद का नाम पूरे प्रदेश में रोशन मऊ के कलाकार करेंगे। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि संस्कृति कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विधाओं के कुल 70 दलों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया।
उन्होंने आगे बताया कि शास्त्रीय एवं लोक संगीत की पृष्ठभूमि में प्रदेश के सभी अंचलों में ऐसे कलाकारों की पहचान कर उन्हें उनकी योग्यता अनुसार मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित एवं समृद्ध करने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव कार्यक्रम जनपद में 2 जनवरी से अलग-अलग तिथियों में सभी तहसीलों पर कराया गया था तथा जनपद मुख्यालय पर एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जनपद स्तर के प्रतिभागियों को चयन कर मंडल मुख्यालय पर कार्यक्रम के लिए भेजा जाएगा।
इस उत्सव में जनपद के कलाकार अपनी योग्यता के विभिन्न कलाओं में शास्त्री गायन, बिरहा, निर्गुण, लोक गीत, कव्वाली आदि। सुगम संगीत में गीत गजल, भजन, देशभक्ति गीत एवं रामलीला सहित अन्य वादन में कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम सूचना विभाग एवं पर्यटन विभाग के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
जनपद स्तर से प्रत्येक विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। जनपद स्तर के प्रतिभागी कलाकारों, जिनके प्रतिस्पर्धा का मूल्यांकन कर मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा।
मंडल मुख्यालय पर 10-12 जनवरी को प्रतियोगिता कराई जाएगी। मंडल स्तर से चयनित प्रतिभागियों को प्रदेश की राजधानी लखनऊ मुख्यालय लखनऊ में 18-20 जनवरी को तथा 23 जनवरी को लखनऊ में संपन्न प्रतियोगिता के विजयी कलाकारों को उत्तर प्रदेश पर्व में प्रतिभाग हेतु पूर्वाभ्यास कराया जाएगा। इसके अलावा 24-26 जनवरी 2025 को लखनऊ में उत्तर प्रदेश पर्व पर अंतिम रूप से चयनित सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां, सम्मान एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान निर्णायक के रूप में शिवजी पांडे रसराज, एखलाक बावला, गुलशन कुमार एवं राम भजन चौहान ने प्रतिभागी कलाकारों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम का संचालन सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकार बृजराज चौहान ने किया। इस अवसर पर जनपदस्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी, चारों तहसीलों के चयनित कलाकार, प्रचार सहायक रमाकांत चौहान सहित सूचना विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।