अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र के नयागांव स्थित गौसगंज जाने वाले रास्ते पर यूपी पुलिस की डायल 112 की कार चूपी 32 डीजी 2727 ने बीच सड़क पर धोखा दे दिया।
करीब 30 मिनट इंतजार के बाद एक महिंद्रा मालभाड़ा वाहन चालक ने अपने वाहन की बैटरी से कनेक्शन देकर 112 की कार को स्टार्ट करवाने में सहयोग किया। अब सवाल उठता है कि अगर इस बीच आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर कोई सूचना पर जाना होता तो पुलिस क्या करती?