देवी प्रसाद शर्मा आजमगढ़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इस अवधि के दौरान अभियान, कार्यशालाएं और कार्यक्रम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का लक्ष्य सभी के लिए सुरक्षित सड़कों को बढ़ावा देना है जिसके क्रम में आजमगढ़ संभागीय परिवहन अधिकारी आर एन चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि लोग ठंड के मौसम में हेलमेट और सीट बेल्ट के साथ अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चलें वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि सभी लोगों से अनुरोध भी है कि जो भी वाहन चला रहे हैं, वह अपने परिवार के लिए पूरी दुनिया है, इसलिए वह अपने जान की सुरक्षा स्वयं करें। इसके प्रचार प्रसार हेतु पब्लिक सिटी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संभागीय प्रवर्तन अधिकारी अतुल यादव, आरआई पवन सोनकर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।