संदीप सिंह
प्रतापगढ़। आकांक्षा कान्वेंट स्कूल पृथ्वीगंज भगसेरा में मिट्टी कला के 36 परम्परागत कारीगरों को निःशुल्क इलेक्ट्रिक चाक वितरण एवं एक दिवसीय माटीकला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक विश्वनाथगंज जीतलाल पटेल एवं उ.प्र. माटीकला बोर्ड लखनऊ के पूर्व सदस्य अजीत प्रजापति सम्मिलित हुये। जागरूकता कार्यक्रम में माटीकला के प्रशिक्षक धर्मेन्द्र प्रजापति द्वारा माटीकला की विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन इलेक्ट्रिक चाक पर दिखाया गया एवं माटीकला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का संचालन रहेन्द्र शुक्ला सहायक विकास अधिकारी द्वारा किया गया। इस मौके पर आकांक्षा कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक राजेश पटेल सहित हरीराम पटेल, संजय राज पटेल, वीरेन्द्र प्रताप पाल (सदस्य क्षेत्र पंचायत) एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ग्रामोद्योग/माटीकला अधिकारी नन्द लाल पटेल द्वारा की गई। कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल के सैकड़ों महिला एवं पुरुषों द्वारा बढ़-चढ़ कर सहभागिता की गई।