-
खोये मोबाइल पाकर स्वामियों के चेहरे पर लौटीं खुशियां
मुसैब अख्तर
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा गुमशुदा मोबाइल के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण/मोबाइल बरामदगी हेतु जनपदीय पुलिस/सर्विलांस सेल को निर्देशित किया गया था।
खोये हुए मोबाइलों की शीघ्र बरामदगी कर उनके मालिकों को सुपुर्द करने हेतु निर्देश दिए गए थे जिसके अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस/सर्विलांस सेल द्वारा खोये प्रत्येक मोबाइल की लगातार ट्रैकिंग कर 176 मोबाइल विभिन्न जनपद/राज्यों से बरामद किया।
जनपदीय पुलिस/सर्विलांस सेल खोये मोबाइलों की बरामदगी के लिए किये गए प्रयासों के फलस्वरूप कुल 176 खोये हुए विभिन्न कम्पनियों जैसे- वीवो, रेडमी, ओप्पो, सैमसंग, रियलमी आदि मोबाइल बरामद करने पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने पुलिस कार्यालय में मोबाइल स्वामियों को बुलाकर सुपुर्द किया गया। बरामद किए गए समस्त मोबाइलों की अनुमानित मूल्य 26 लाख रू0 है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने उपस्थित सभी स्वामियों को साइबर क्राइम से बचने हेतु टिप्स एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया।
उन्होंने बताया कि खोये 176 स्मार्ट फोन बरामद हुये जिसकी कीमत लगभग 26 लाख रूये बतायी जा रही है। सर्विलांस सेल-36 मोबाइल, को0 कर्नलगंज ने 35, थाना को0 नगर ने 34, थाना धानेपुर ने 21, थाना मनकापुर ने 11, थाना को0 देहात ने 7, थाना छपिया ने 6, थाना तरबगंज ने 6, थाना मोतीगंज ने 6, थाना खरगूपुर ने 5, थाना नवाबगंज ने 5 एवं थाना उमरी बेगमगंज ने 4 मोबाइल फोन बरामद किया।
बरामदकर्ता वाली पुलिस टीम में निरीक्षक संजय गुप्ता प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपदीय साइबर हेल्प डेस्क टीम, उ0नि0 अनुज त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस, मु0आ0 हृदय नारायण दीक्षित, हे0का0 अमित पाठक, हे0का0 रवि यादव, आ0 अमितेश सिंह एवं आ0 अंशुमान पाण्डेय सर्विलांस सेल शामिल रहे।