डीएम ने भीषण ठण्ड को देखते हुये सफाईकर्मियों को ट्रैक शूट देकर किया सम्मानित

एम अहमद
श्रावस्ती। भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने नगर पालिका परिषद भिनगा के अन्तर्गत आने वाले सफाई कर्मियों, सफाई नायकों, लाइनमैन, प्लम्बर व ड्राइवरों को कलेक्ट्रेट परिसर में ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके कार्य की सराहना भी की।
इस दौरान सम्मानित किये जाने से सफाई कर्मचारी खुश हुए व उनके चेहरे उत्साहित नजर आए। सम्मानित सफाई कर्मियों में क्रमशः ओमकार, राम प्रकाश, रामबाबू, अजय कुमार, श्रीदेवी, पूनम देवी, रेखा, बेबी देवी, सहजराम, मदन गोपाल, मनोज कुमार, संतोष कुमार, श्रीकांत, मो0 शरीफ, रोहित, जाफर, मो0 इरफान, रमेश कुमार, राज करन, राजू बाल्मीकि, राज किशोर, अनुप कुमार, अमरेन्द्र, नानबच्चा, भदई व कामता प्रसाद को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले को स्वच्छ एवं स्वस्थ जनपद बनाने में सफाईकर्मियों व सफाई नायकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्वच्छता के कारण ही सभी नागरिक सुरक्षित रहते हैं, क्योंकि स्वच्छता के बिना अनेकों संक्रामक जानलेवा बीमारियों का फैलाव होता है जिसके कारण अनेकों लोग कई बीमारियों से पीड़ित हो जाते है।
हमारे सम्मानित सफाई कर्मियों की देन है जिनके कारण हम सभी स्वस्थ्य और सुरक्षित है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला सहित अन्य कर्मचारीगण एवं सफाईकर्मी उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here