Jaunpur News: आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अभद्रता के साथ कर रहे अवैध वसूली

  • देशी शराब के दुकान संचालक ने लगाया आरोप

  • मुख्यमंत्री पोर्टल समेत रक्षामंत्री से जांच करके कार्यवाही को लिखा पत्र

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। डबल इंजन की सरकार जीरो टॉलरेंस और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने का हवाला देती है। इन सबको धता बताते हुए उनके गोद में बैठने वाला जिम्मेदारी अधिकारी ही योगी सरकार के नाक काटने पर पूरी तरह से अमादा हुआ है। ऐसे अधिकारी से अज़ीज़ आकर जनता सरकार को कोसती है। यदि कोई हिम्मत जुटाकर अपने अधिकारों का हवाला देता है तो उसे अंजाम बुरा होने तक धमकियां मिल जाती हैं?
ताज़ा मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के मनेछा गाँव से संज्ञान में आया है जो आबकारी विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और रक्षामंत्री को लेटर लिखकर जाँच कर कार्यवाई की मांग किया है।
दरअसल उक्त गांव निवासी अजय विश्वकर्मा का डीह असरफाबाद थाना सरपतहां में देशी शराब का ठेका है। उनका आरोप है कि आबकारी विभाग द्वारा बार-बार परेशान किया जा रहा है। कई बार विनती करने के बाद भी परेशान करने से बाज़ नहीं आ रहे है।
उन्होंने आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर भीम तिवारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि यह सरकार के मंशा के विपरीत कार्य कर रहा है। पूरी तरह से अवैध वसूली करते हुए भ्रष्टाचार करने में मशगूल है। आरोप है कि महीनावार पैसा देने के बाद भी परेशान करने से बाज़ नहीं आ रहा है। पीड़ित अजय विश्वकर्मा ने उक्त इंस्पेक्टर पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि यह क्षेत्र के दर्जनों जगह मोटी रकम लेकर अवैध तरीके से कई जगहों पर गाज़ा की बिक्री खुलेआम कराया जा रहा है जिससे युवा इसकी चपेट में तेज़ी से जकड़ते जा रहा है।
उक्त हौसला बुलन्द इंस्पेक्टर से परेशान होकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही रक्षामंत्री को भी पत्र लिखकर मामले को अवगत कराते हुए जाँच कर कठोर कार्यवाई की मांग किया है जिससे आबकारी विभाग पूरी तरह से सवालियां निशान मे खड़ा हो रहा है।
आखिर जिन अधिकारियों को सरकार जिम्मेदारी सौंपी है, वही जिम्मेदार अधिकारी सरकार की छिछालेदर कराने में जुटा हुआ है जिससे सरकार और नौकरशाहों के प्रति जनता का विश्वास उठता जा रहा है। अब देखना होगा कि ऐसा कुकृत्य करने वाले अधिकारी के खिलाफ जाँच कर कार्यवाई कब होगी?

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here