पंकज बिन्द महराजगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे आपरेशन के तहत थानाध्यक्ष महराजगंज ओम प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में थाना पुलिस ने धारा 84, 137(2), 61(2), 82, 87 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अपहृता को बरामद कर अभियुक्त पल्लव उर्फ अमन पुत्र लालचन्द्र निवासी ग्राम रामनगर उपधान थाना महराजंगज को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
साथ ही धारा 137(2), 87 बीएनएस से सम्बन्धित अपहृता को बरामद कर अभियुक्त प्रदीप सरोज पुत्र राजाराम निवासी ग्राम सोनपुर विझवट थाना महराजंगज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ओम प्रकाश पाण्डेय थानाध्यक्ष, उ0नि0 कृपाशंकर मिश्रा, उ0नि0 मो0 शाहनवाज सिद्दीकी, का0 अश्वनी कुमार, का0 रोहित सिंह, म0का0 गोल्डेन यादव एवं म0का0 मनोरमा शामिल रहे।