अजय पाण्डेय
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा चाइनीज मांझा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में चाइनीज मांझा के साथ मन्नी देवी पत्नी दिनेश निवासी गुर्जीखानी थाना कोतवाली को 15 अंटा चाइनीज मांझा के साथ पकड़ा गया।
मांझा बरामदगी के आधार पर धारा 223(2), 293, 125 BNS 5/15 पर्य़ावरण संरक्षण अधिनियम के तहत आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में म0उ0नि0 कंचन पाण्डेय चौकी प्रभारी शकरमण्डी, हे0 का0 सुभाष यादव, का0 आनन्द वर्मा एवं म0का0 सोनी पासवान शामिल रहे।